फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट रिटर्न या बदलने का सही तरीका। Flipkart Product Return |

अगर आप भी फ्लिपकार्ट से कोई सामान मंगाएं हैं और उसमे कोई दिक्कत या गड़बड़ी है तो यहां पर आपको फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट रिटर्न या बदलने का सही तरीका  बताएंगे और कैसे आप अपने पैसे को वापस ले सकते हैं ओ भी काम समय में आपको नीचे पूरा प्रक्रिया मिल जायेगा ।  

1. सबसे पहले आपको अपना फ्लिपकार्ट को खोल लेना है और फिर नीचे आपको Account का ऑप्शन दिखेगा वहा पर आपको क्लिक करना है और फिर आपको अपना प्रोडक्ट को select कर लेना है।

फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट रिटर्न या बदलने का सही तरीका


2. प्रोडक्ट को Select करने के बाद आपको वहा पर Return का Option दिखेगा उसपर क्लिक करना है । और फिर आपको रिटर्न का Reason देना है। और फिर एक छोटा सा कमेंट लिखना है कि आप क्यों सामान को वापस कर रहे हैं। 


3. अगले सेक्शन में आपको तीन ऑप्शन दिखेगा

१. Replace. अगर आपका प्रोडक्ट छोटा आ गया है या उसके रंग में कोई कोई बदलाव आ गया है तो आप उसके लिए Replacement  का Request डाल सकते हैं।

२. Exchange. अगर आपका प्रोडक्ट खराब आ गया है जैसे कटा फटा या स्क्रैच तो उसके लिए आपको Exchange का रिक्वेस्ट डालना होगा । 

३. Refund. अगर आप अपना प्रोडक्ट पूरी तरह से बदलना चाहते हैं और अपना पैसे मांगना चाहते है तो इसके लिए आप अपने समान को Refund कर सकते हैं।


4. उसके बाद अगर आप Product Refund करना चाहते हैं तो उसपर क्लिक कर के नीचे आपको Payment Method Select कर लेंगे ।


5. Payment Method में आपको तीन Options दिखेगा ।

१. Flipkart Gift Card Wallet. अगर आप ये ऑप्शन को चुनते हैं तो Product Pick up होने के तुरंत बाद आपको अपना पैसा मिल जायेगा आपके Flipkart Gift Wallate में।

२. Bank Account via UPI . इस Method में आपको अपना UPI id डाल कर अपना पैसा मांगा सकते है इसमें आपको  24 घंटे तक लग सकता है पैसा आने में ।

३. Bank Account. इस जरिए आप अपना पैसा direct अपने बैंक खाते में मांगा सकते है अपनी बैंक का डिटेल्स को डालकर लेकिन इसमें आपको 5 से 7 दिनों का समय लग सकता है । 

मेरे हिसाब से आपको अपना UPI Method ही चयन करना चाहिए इसमें भी पैसा तुरंत आ जाता है ।

फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट रिटर्न या बदलने का सही तरीका

फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट रिटर्न या बदलने का सही तरीका


6. अंतिम में आपको अपना Request Submit कर देना है और आपका जो स्टेटस रहेगा आप वही से देख सकते है। 2 से 3 दिनों के अंदर में Flipcart के तरफ से Delivery Agent को भेजा जाएगा और आपका product pic up कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.